बिहार में कोरोना की उलटी गिनती! 7 दिन में आधे से नीचे आया संक्रमितों का आंकड़ा, 4 महिलाओं की मौत से हड़कंप

By: Ankur Sat, 22 Jan 2022 12:16:58

बिहार में कोरोना की उलटी गिनती! 7 दिन में आधे से नीचे आया संक्रमितों का आंकड़ा, 4 महिलाओं की मौत से हड़कंप

बिहार में कोरोना के राहत देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं जहां 7 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा आधे से नीचे आ गया हैं। जहां 14 जनवरी के 6541 मामले सामने आए थे, वहीँ यह घटते हुए कल 3009 पर पहुंच गया। बिहार में संक्रमण की दर 1.97 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 95.66 प्रतिशत हो गया है। हांलाकि अभी भी प्रदेश में होने वाली मौतें चिंता का कारण बनी हुई हैं। बीते दिन शुक्रवार को पटना AIIMS में तीन संक्रमित महिला की एक साथ मौत हुई है जबकि PMCH में एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। संक्रमण के घटते आंकड़े भले ही राहत का संकेत दे रहे हैं। लेकिन, कोरोना से मौत के बढ़ते मामले चिंता भी बढ़ा रहे हैं।

शुक्रवार को पटना AIIMS में एक साथ कोरोना संक्रमित 4 महिलाओं की मौत हो गई और PMCH में भी 50 साल के एक संक्रमित की मौत हुई। पटना AIIMS के कोरोना नोडल डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कुल 4 मौत हुई है, मरने वालों में सभी महिलाएं ही हैं। इसमें पटना की रहने वाली 30 साल की संध्या कुमारी, हजारीबाग झारखंड की रहने वाली 55 साल की गीता देवी, गया की रहने वाली 35 साल की बबीता देवी और नालंदा की रहने वाली 70 साल की कांति देवी शामिल हैं। पटना मेडिकल कॉलेज में 50 साल के संक्रमित अनिल कुमार की मौत हुई है जो खगौल के रहने वाले थे।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 24 घंटे में 1 लाख 52 हजार 728 लोगों की जांच कराई गई है। इनमें 3009 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आाई। पटना में 697 नए मामले आए हैं। पटना के नए मामले 5775 लोगों की जांच में आए है। समस्तीपुर में 222 नए मामले आए जबकि मधेपुरा में 126 नए मामले आए हैं। मुजफ्फरपुर में 117 और पूर्णिया में 118 नए मामले आए। राज्य में तेजी से पॉजिटिव लोगों के निगेटिव होने के भी एक्टिव मामलों की संख्या 22775 है। बिहार में सबसे अधिक एक्टिव मामले पटना में 6207 है जबकि दूसरे नंबर पर समस्तीपुर में 1336 मामले हैं। मुजफ्फरपुर में 1245 और पूर्णिया में 1115 मामले हैं जबकि मुंगेर में 860 एक्टिव केस हैं।

देश में कोरोना : 3.35 लाख नए केस के साथ 21 लाख के पार हुए कोरोना एक्टिव केस, 482 मौतें

देश में शुक्रवार को 3 लाख 35 हजार 393 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.41 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 482 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमित 3.41% कम हुए हैं। फिलहाल देश में 21.05 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा पहली बार 21 लाख के पार पहुंचा है। महज 22 दिन में कुल एक्टिव केस 21 गुना हो गए हैं।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा में आए 9655 नए संक्रमित जबकि 12 मरीजों की मौत, 62016 पहुंचा सक्रिय मामलों का आंकड़ा

# कोरोना ने UP में दिखाया मौत का तांडव, 22 लोगों ने गंवाई अपनी जान, मिले 16142 नए केस

# MP में 11 हजार के पार गया बीते दिन संक्रमितो का आंकड़ा, 5 मौतें जिसमें एक पांच महीने की नवजात शामिल

# राजस्थान : बढ़ते हुए 17 हजार के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, 15 लोगो ने गंवाई जान, जयपुर में मिले 4035 केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com